AUS v IND : चहल-नटराजन की बेहतरीन गेंदबाजी, भारत ने 11 रन से जीता पहला टी20 मैच

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 06:16 PM (IST)

कैनबरा : रविंद्र जडेजा की 44 रन की आक्रामक नाबाद पारी के बाद उनके सिर में चोट लगने से विकल्प के तौर पर आये युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को 11 रन से हरा दिया। केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में शानदार फार्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन जडेजा की 23 गेंद में 44 रन की पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक' साबित हुई जिन्होंने भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया।

PunjabKesari

उनके सिर में चोट लगने से ‘कनकशन' विकल्प के तौर पर आए स्पिनर चहल ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए जिन्हें ‘मैन आफ द मैच' चुना गया। मेजबान टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी। अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे टी नटराजन ने भी 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए। 

आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने भारत को नियमों के तहत जडेजा की जगह चहल को उतारने की अनुमति दी हालांकि मेजबान कोच जस्टिन लैंगर नाराज नजर आ रहे थे। चहल ने फार्म में चल रहे मेजबान कपतन आरोन फिंच (35) और स्टीव स्मिथ (12) के विकेट पहले दो ओवरों में ही चटका दिए। वनडे क्रिकेट में शानदार पदार्पण के बाद नटराजन ने टी20 में भी प्रभावित करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को पगबाधा किया। इसके बाद डार्सी शॉर्ट को भी पवेलियन भेजा उन्होंने 38 गेंद में 34 रन बनाए।

PunjabKesari

इसके बाद आस्ट्रेलिया के हाथ से मैच पूरी तरह निकल चुका था। इससे पहले भारत के लिए राहुल ने 40 गेंद में 51 रन बनाये लेकिन बीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जाम्पा और हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स ने भारतीयों पर दबाव बनाए रखा । जाम्पा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हेनरिक्स ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

PunjabKesari

दोनों ने 11वें से 15वें ओवर के बीच रन नहीं बनने दिए लेकिन बाद में जडेजा ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाये। भारत ने 11वें से 15वें ओवर के बीच 22 रन बनाकर तीन विकेट गंवाए। संजू सैमसन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे (आठ गेंद में दो रन) और राहुल भी इसी दौरान पवेलियन लौटे। 

हैमस्ट्रिंग खिंचाव के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करने वाले जडेजा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने आखिरी दो ओवर में जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को नसीहत देते हुए 34 रन निकाले। इससे पहले राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके ओर एक छक्का लगाया। वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या और सैमसन पिच की उछाल पर चकमा खा गए।

PunjabKesari

मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन डैथ ओवरों में महंगे साबित हुए । शुरूआत में उन्होंने 145 की गति से गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को बोल्ड किया। उधर राहुल ने हेजलवुड को थर्डमैन पर पहला चौका लगाया। इसके बाद जाम्पा को कवर ड्राइव पर चौका जड़ा। अनुभवहीन लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने लगातार शॉर्ट गेंदें डाली लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (नौ) का कीमती विकेट भी लिया जो रिटर्न कैच देकर लौटे। राहुल और सैमसन ने हालांकि उनकी गेंद पर छक्के जड़े। राहुल ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। हेनरिक्स ने सैमसन को आफ कटर पर स्वेपसन के हाथों लपकवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News