AUS v IND 1st Test : जीरो पर आउट हुए पृथ्वी शाॅ, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 12:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जा रहा है। भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए पहले दिन डिनर तक 2 विकेट गंवाकर 41 रन बनाए। इस दौरान पृथ्वी शाॅ का एक बार फिर फ्लाॅप शो देखने को मिला और वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 

पृथ्वी शाॅ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरूआत की। पहली गेंद खाली गई जबकि दूसरी गेंद पर स्टार्क ने शाॅ का विकेट उड़ा दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला विकेट अपने नाम किया। शाॅ का विकेट गिरने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आए। ट्विटर ने एक यूजर ने गंगाजल फिल्म के डाॅयलाॅग की फोटो डाली जिसमें लिखा था, ये तो होना ही था। वहीं एक यूजर ने लिखा, कभी कभी लगता है कि अपुन ही अफरीदी है। देखें लोगों के मजेदार मीम्स - 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News