AUS v IND : पहले मैच वनडे के लिए तैयार दोनों टीमें, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 10:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे टॉस किया जाएगा और 9 बजे मैच शुरू हो सकता है। सिडनी के इस मैदान पर बल्लेबाजों द्वारा खूब रन देखने को मिल सकते है। सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और टॉस कर कंगारू कप्तान फिंच बल्लेबाजी करना चाहेंगे और मेहमान टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
वैदर और पिच रिपोर्ट
सिडनी में बादल छाए रहेंगे जिस कारण तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। सिडनी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती और इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
भारतीय टीम : शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर / नवदीप सैनी।