AUS V SA : एरोन फिंच के नाम जुड़ा बतौर कप्तान टी-20 में सबसे खराब रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 06:27 PM (IST)

खेल : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच टी-20 विश्व कप सुपर-12 के पहले ही मुकाबले में शून्य पर आऊट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में दर्शकों को वार्नर और फिंच की जोड़ी से काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिंच बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ फिंच अब टी-20 इंटरनैशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आऊट होने वाले प्लेयर बन गए। देखें रिकॉर्ड-

सबसे ज्यादा शून्य बतौर कप्तान (फॉर्मेट)
टेस्ट : डैमियन फ्लेमिंग (13)
वनडे : डैमियन फ्लेमिंग/राणातुंगा (14)
टी-20 : एरोन फिंच (6)

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शून्य
6 एरोन फिंच
5 डब्लयू पोर्टरफील्ड
5 मुशरफे मुर्तजा

बता दें कि फिंच बतौर कप्तान टी-20 विश्व कप में शून्य पर आऊट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले 2009 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग विंडीज टीम के खिलाफ शून्य पर आऊट हुए थे। 

50 और 20 ओवर के विश्व कप में शून्य बनाना (कप्तान)
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
डैरेन सैमी (विंडीज)
डब्ल्यू पोर्टरफील्ड (आयरलैंड)
इयोन मॉर्गन (इंगलैंड) 
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News