एशेज में खराब प्रदर्शन पर बोले जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया में पिछड़कर वापसी करना मुश्किल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 05:16 PM (IST)

खेल डैस्क : एशेज में 0-3 ये पीछे चल रही इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि हमें एक पक्ष के रूप में बहुत सुधार करने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए ज्यादा गहराई  में जाने की जरूरत नहीं है। हमारी पास कुछ प्रतिभाएं हैं, कई युवा प्लेयर हैं जो बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार सुधार करते ही अब फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हो जाएंगे। एंडरसन ने इस दौरान अपने संन्यास पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अभी इसका समय नहीं आया है। 

बहरहाल, एंडरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने जो सबसे बड़ी चीज सीखी है, खासकर एशेज में पिछले कुछ वर्षों में मिली हार से, वह यह है कि आपको इसमें बहुत गहराई से देखने की जरूरत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में पिछडऩे के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल होता है। जीतना एक आदत है, यही कारण है कि जब टीमें यहां आती हैं तो 1-0, 2-0 से पिछडऩे के बाद कम से वापसी करती हैं। 

बीते दिनों जेम्स एंडरसन ने एक अखबार में छपे कॉलम में लिखा था- दुर्भाग्य से मैं कुछ ऐसे दौरों पर रहा हूं जिनका अंत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं रहा। जब आप निश्चित रूप से हार जाते हैं तो हमेशा अनिश्चितता की हवा होती है, तो कौन जानता है कि भविष्य में क्या होगा। यह स्वाभाविक है कि आप सोचना शुरू कर दें कि आगे क्या होता है लेकिन कप्तान और मेरे आसपास के वरिष्ठ खिलाडिय़ों के साथ मेरी बातचीत का संदेश यह है कि अभी मुझे चलते रहना चाहिए। 

एंडरसन ने संन्यास के संदर्भ में अपने गेंदबाजी साथी स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत का खुलासा करते हुए बताया कि अभी हम कुछ और खेलने की इच्छा रखते हैं। हम जल्द अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेकर आएंगे। व्यक्तिगत रूप से मैं इस इन चुनौतीपूर्ण समय में भी गेंदबाजी करते वक्त अच्छा महसूस कर रहाहूं। मुझे इंतजार करना होगा। मेरा इरादा खत्म करने का नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड के लिए 2021 की टेस्ट क्रिकेट निराशजनक रही जहां उन्होंने 14 में से नौ टेस्ट गंवा दिए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच
200 सचिन तेंदुलकर
169 जेम्स एंडरसन
168 रिकी पोंटिंग
168 स्टीव वॉ
166 जैक कैलिस
 

Content Writer

Jasmeet