माइकल नेसर की तेजतर्रार शॉट बाउंड्री रोप पर पड़े रोवर कैमरा में लगी, वीडियो

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 04:40 PM (IST)

खेल डैस्क : एडिलेड के मैदान पर एशेज सीरीज के तहत चल रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर माइकल नेसर का एक तेजतर्रार शॉट बाऊंड्री रोप पर पड़े रोवर कैमरे पर जा लगा। हालांकि कैमरे का ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। घटनाक्रम तब हुआ जब इंगलैंड के गेंदबाज अपनी पारी को 147वां ओवर फेंक रहे थे। माइकल नेसर ने अपने 34 रनों की पारी के दौरान इंगलैंड के गेंदबाजों को खूब छकाया। उन्होंने महज 24 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 400 रन से पार जाने में मदद मिली। 

बहरहाल, उक्त घटनाक्रम के वक्त इंगलैंड के ऑलराऊंडर क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर माइकल नेसार ने क्रीज से बाहर आते एक शॉट खेला। गेंद बल्ले से अच्छे संपर्क में आई और तेजी के साथ बाऊंड्री रोप की ओर निकल गई। ब्राऊंडी रोप पर ही रोवर कैमरा पड़ा था। गेंद कैमरे के ठीक नीचे स्टैंड पर लगी। देखें वीडियो-

Content Writer

Jasmeet