AUS vs IND : केएल राहुल ने संभाला नेट, शुभमन हैं चोटिल, ओपनिंग करने की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 04:53 PM (IST)

पर्थ : टेस्ट मैच सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल हुए बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अभ्यास किया, वहीं शुभमन गिल अभ्यास सत्र से दूर रहे। रविवार सुबह राहुल ने लगभग तीन घंटे अभ्यास किया। 2 दिनों के मैच सिमुलेशन के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वाका की मुख्य विकेट और नेट्स पर रविवार को भी अभ्यास किया। राहुल ने एक घंटा मैदान पर बिताने के बाद नेट्स पर भी अभ्यास किया और उनके खेलने के अंदाज से कोई दिक्कत दिखती हुई नजर नहीं आ रही थी।

 

 

हालांकि अभ्यास के दौरान उनका वह फ्लो नहीं दिखा, जो सिमुलेशन मैच के दौरान चोट लगने से पहले दिखा था। राहुल और गिल दोनों को भारत के इंट्रा स्क्वैड सिमुलेशन मैच के दौरान चोट लगी थी। शुक्रवार को बल्लेबाजी के दौरान राहुल की कोहनी पर चोट लगी थी और उन्हें रिटायर आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह मैच में कभी नहीं लौटे।

 

 

AUS vs IND, IND vs AUS, KL Rahul, Shubman Gill, Team india, Border Gavaskar Trophy, AUS बनाम IND, IND बनाम AUS, केएल राहुल, शुभमन गिल, टीम इंडिया, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी


गिल को बाएं अंगूठे में चोट सिमुलेशन मैच के दूसरे दिन स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी। उन्होंने इस मैच में 28 और नाबाद 42 रन बनाए थे। उसकी पर्थ टेस्ट में उपलब्धता पर संदेह है। सिमुलेशन मैच के दौरान प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाज़ी की और 15 और नाबाद 30 का स्कोर बनाया। हालांकि शॉर्ट गेंदों पर वह संघर्ष करते नजर आए। उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजो ने भी आज अभ्यास किया।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ क्रिकेट स्टेडियम, पर्थ (भारत में सुबह 7:50)
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड (भारत में सुबह 9:30)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन (भारत में सुबह 5:50)
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न (भारत में सुबह 5:00)
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी (2025), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी (भारत में सुबह 5:00)


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News