AUS vs IND : नाथन लियोन बोले- रिषभ पंत मुझे हमेशा मारने की कोशिश करता है

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्ली : गाबा टेस्ट के दूसरे दिन बारिश से जब खेल रुका तो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन जोकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, ने रिषभ पंत को गेंदबाजी पर बात की। लियोन ने कहा- गाबा की पिच अभी भी हमारे लिए अच्छी है लेकिन मैं रिषभ पंत को देख रहा हूं। वह हमेशा मुझे मारने की कोशिश करता है। इसलिए मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं। उसके साथ हमेशा यह बड़ी लड़ाई रही है।

वहीं, रोहित का अहम विकेट निकालने पर लियोन ने कहा- आज भीड़ ने कमाल कर दिया। रोहित एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंद डालने की कोशिश की। आज का दिन अच्छा है। मैं माता-पिता सहित सभी दोस्तों के साथ डिनर पर जाना चाहता था लेकिन जैव सुरक्षा घेरे में होने के कारण यह संभव नहीं है। पिच कल ही तीसरे दिन की स्थिति वाली लग रही थी। इसमें कुछ दरादें नजर आ रही थीं इसलिए मैंने बस इसे निशाना बनाने की कोशिश की। 

लियोन बोले- मैं आप तौर पर टिम पेन के दाएं दस्ताने की ओर गेंद फेंकता हूं यह ऑफ ऑफ स्टंप के बाहर लगभग एक फुट की दूरी पर है। यहां पर एक अच्छी दरार है। उम्मीद है कि मैं इसका इस्तेमाल कर सकता हूं। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के दूसरे दिन की शुरुआत 274 रन से आगे की थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं, स्टार्क ने 20, लियोन ने 24 तो हेजलवुड ने 11 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक दो विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं।
 

Jasmeet