AUS vs IND 4th Test : इन 8 प्लेयरों पर रहेगी नजरें, जानें पिच-मौसम रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गाबा के मैदान पर चौथा और आखिरी टेस्ट खेेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को महज 1 रन पर ही चलता किया. वहीं दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस का विकेट निकाल दिया. इसके बाद कोई स्मिथ ने पारी को संभाला.  लेकिन उन्हें लेकिन उन्हें भी सुंदर ने  36 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

 

इन 8 प्लेयरों पर रहेगी सबकी नजरें

 


मार्नेस लाबुछेन, ऑस्ट्रेलिया : मैच 8, रन 1189, औसत 89, स्ट्राइक रेट 57
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया : मैच 6, रन 804, औसत 100, स्ट्राइक रेट 64
मयंक अग्रवाल, भारत : मैच 9, रन 730, औसत 52, स्ट्राइक रेट 57

अजिंक्य रहाणे, भारत : मैच 10, रन 651, औसत 46, स्ट्राइक रेट 46
रोहित शर्मा, भारत : मैच 6, रन 357, औसत 32.45, स्ट्राइक रेट 46

मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया : मैच 8, विकेट 38, औसत 3.00, स्ट्राइक रेट 41
पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया : मैच 8, विकेट 35, औसत 2.57, स्ट्राइक रेट 50
रविचंद्रन अश्विन, भारत : मैच 9, विकेट 35, औसत 2.76, स्ट्राइक रेट 57

इन खास रिकॉर्ड्स पर नजर
- नाथन लियोन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह अपने 400 विकेट पूरे करने से मात्र 4 विकेट दूर हैं।
- गाबा के मैदान पर भारतीय टीम ने 6 टेस्ट खेले हैं। इनमें 5 में उन्हें हार तो एक मैच ड्रा हुआ है।

गाबा की पिच
गाबा के मैदान की पिच अपनी गति के लिए जानी जाती है। लेकिन यहां बड़े स्कोर भी बनते हैं। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली 25 तो दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम 23 मैच जीती है। 

गाबा का मौसम
मैच के पहले दिन मौसम साफ रहेगा। लेकिन इससे अगले 3 दिन बारिश की संभावना रहेगी। हवाओं की गति बढऩे की संभावना है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
 

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नेस लाबुछेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कैप्टन और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कैप्टन), ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल / ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह /शार्दुल ठाकुर/ टी.नटराजन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।

Jasmeet