AUS vs IND : इस वजह से हमें मैच से हाथ धोना पड़ा, रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में हार की वजह बताई

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 12:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दिन-रात्रि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रन से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत से श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रन के मामूली लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रन पर समेट दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में हार के बाद कहा कि यह सप्ताह हमारे लिए निराशाजनक रहा, पर्याप्त रूप से अच्छा नहीं खेले। 

रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे लिए निराशाजनक सप्ताह रहा, हम खेल जीतने के लिए पर्याप्त रूप से अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला। खेल में कई बार ऐसे मौके आए जब हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे लेकिन हम ऐसा करने में विफल रहे और इस वजह से हमें खेल से हाथ धोना पड़ा। हमने पर्थ में जो किया वह बहुत खास था, हम यहां आकर फिर से ऐसा करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हमें पता था कि गुलाबी गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।' 

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर था। हम इसके (गाबा टेस्ट) लिए काफी उत्सुक हैं, बीच में भी ज्यादा समय नहीं है। हम वहां जाकर सोचना चाहते हैं कि हमने पर्थ में क्या सही किया और पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने क्या किया। वहां वाकई कुछ अच्छी यादें हैं, उम्मीद है कि हम हर टेस्ट मैच की चुनौतियों को समझेंगे। हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News