AUS vs NZ : रिटायरमैंट मैच में Aaron Finch Flop, स्मिथ ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 07:29 PM (IST)

केन्र्स : ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (105) के शतक और मार्नस लाबुशेन (52) के अद्र्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में रविवार को 25 रन से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 268 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वह 242 रन पर ऑलआउट हो गयी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरोन फिंच की आखिरी एकदिवसीय शृंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर चुके फिंच ने 5 रन बनाए, जबकि जॉश इंग्लिस ने 10(16) रन का योगदान दिया।
शतकवीर स्मिथ ने लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की, जबकि एलेक्स कैरी (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 11वां शतक जमाते हुए 131 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 105 रन की पारी खेली। अंत में कैमरन ग्रीन ने 12 गेंदों पर 2 चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 267 रन तक पहुंचाया।
Superstar! That's ODI ton No.12 for Steve Smith, this one coming off 127 balls #AUSvNZ pic.twitter.com/v006wACPau
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022
न्यूजीलैंड ने 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण जीत तक नहीं पहुंच सकी। सलामी बल्लेबाज फिन ऐलेन (35) और डेवन कॉनवे (21) ने कीवी टीम को सहज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
Steve Smith launching a filthy slog over the fence because he knew it was a no-ball due to the number of fielders outside the circle ??#AUSvNZ #PlayOfTheDay pic.twitter.com/T3LFFjsCB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022
कप्तान केन विलियमसन (27), टॉम लैथम (10) और डेरिल मिशेल (16) का विकेट जल्दी गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने जेम्स नीशम के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। फिलिप्स ने 53 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि नीशम ने 34 गेंदों पर 36 रन की जुझारू पारी खेली। जब न्यूजीलैंड को 12 ओवर में 95 रन की दरकार थी तब कप्तान फिंच ने ग्रीन को गेंद सौंपी जिन्होंने नीशम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
Australia too good once again in Cairns as they complete a series sweep in skipper Aaron Finch's ODI farewell! #AUSvNZ pic.twitter.com/0sCk9ssRyi
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022
फिलिप्स ने मिचेल सैंटनर (30) के साथ भी 7वें विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन मिचेल स्टार्क ने फिलिप्स को और शॉन एबट ने सैंटनर को आउट कर कीवी टीम की बची-कुची पर उम्मीदों को समाप्त किया। स्टार्क ने 50वें ओवर में लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट का विकेट लिया जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड 49.5 ओवर में ही 242 रन पर ऑलआउट हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप