IPL में अनसोल्ड रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पहले ही मैच में हुआ ढेर, यह रिकॉर्ड बनाया

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली : क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच मात्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिंच बिग बैश लीग में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। एक इसी कारण उन्हें इस बार आईपीएल ऑक्शन में खरीदार भी नहीं मिल पाया था। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला टी-20 मैच गंवा चुकी हैं। उन्हें 53 रन से हार झेलनी पड़ी।

अब फिंच के लिए खराब बल्लेबाजी बड़ी समस्या बन रही हैं क्योंकि आगामी टी-20 वल्र्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। बहरहाल, फिंच ने इस मैच के दौरान मात्र एक रन बनाकर ही टी-20 में बतौर ओपनर 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। देखें आंकड़े-

ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा टी-20 रन


2313 : रोहित शर्मा (औसत 33)
2294 : मार्टिन गुप्टिल (औसत 32)
2097 : डेविड वार्नर (औसत 32)
2047 : पॉल स्टर्लिंग (औसत 31)
2000 : आरोन फिंच (औसत 36)

बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला टी-20 मैच गंवा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कॉनवे के 99, ग्लेन फिलिप्स के 30 तो जिम्मी नीशम के 26 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 184 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्टे्रलिया की टीम मात्र 17.3 ओवरों में 131 रन पर ऑल आऊट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने 45 तो एश्टन एगर ने 23 रन बनाए लेकिन कीवी गेंदबाज ईश सोढी ने चार विकेट लेकर उन्हें आगे बढऩे नहीं दिया।

Content Writer

Jasmeet