AUS vs NZ : ट्रेविस हेड ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड डेविड वार्नर भी छूट गए पीछे

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली : ट्र्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक ऐसी अनोखी उपलब्धि अपने नाम कर ली है जो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाजों में खास बनाती है। ट्रेविस अब 17 टेस्ट खेलकर बतौर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ट्रेविस के अब 17 टेस्ट में 43.9 की औसत से 1053 रन हो गए हैं। उन्होंने वार्नर को पीछे छोड़ दिया है जो अपने पहले टेस्ट में 42.2 की औसत बरकरार रखे हुए थे। देखें रिकॉर्ड-

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की औसत (17 टेस्ट)

AUS vs NZ: Travis Head set a record that even David Warner left behind
डेविड वार्नर - 42.2 (1182)
माइकल क्लार्क - 40.2 (1004)
मैथ्यू हेडन - 40.0 (1120)
रिकी पोंटिंग - 38.0 (1027)
मार्क वॉ - 37.8 (982)
स्टीव स्मिथ - 36.4 (1092)
जस्टिन लैंगर - 33.8 (948)
स्टीव वॉ - 29.8 (656)

बता दें कि मेलर्बन के मैदान पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 467 रन बनाए थे। वार्नर 47, लाबुशाने 63, स्टीव स्मिथ 85 तो कप्तान टिम पेन ने 79 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती थी। वहीं, ट्रेविस हैड इस दौरान शतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 234 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए। वहीं, मैच के दूसरे दिन तक न्यूजीलैंड दो विकेट खोकर 44 रन बना चुकी थी। टॉम लैथम 9 तो रोस टेलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

AUS vs NZ: Travis Head set a record that even David Warner left behind
टेस्ट : 17 मैच, 1167 रन, 43.88 औसत
वनडे : 42 मैच, 1273 रन, 34.41 औसत
टी-20 : 16 मैच, 319 रन, 26.58 औसत
आईपीएल : 10 मैच, 205 रन, 29.29 औसत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News