AUS vs SL : दिमुथ करुणारत्ने को आखिरी टेस्ट पारी पर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों से मिली विदाई
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 08:35 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_33_123753540dimuthkarunaratne.jpg)
खेल डैस्क : श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी आखिरी टेस्ट पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों से शानदार विदाई मिली। प्लेयरों ने उनके लिए तालियां बजाईं। यह दिमुथ का 100वां टेस्ट था। वह दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बना पाए और मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर विकेट के पीछे विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। वह जब पवेलियन लौट रहे थे तो नाथन लियोन और स्टीव स्मिथ ने उनसे हाथ मिलाया। वहीं, श्रीलंकाई साथी दिनेश चंडीमल ने उन्हें गले लगाया। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 100 टेस्ट मैचों में 39.25 की औसत से 16 शतक और 39 अर्द्धशतक के साथ 7222 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 244 रन था।
Dimuth Karunaratne leaves the field after his final Test innings.
— 7Cricket (@7Cricket) February 8, 2025
7,222 runs in 100 Test matches, a Sri Lankan stalwart 👏#SLvAUS pic.twitter.com/u2baFSmSnK
गुरुवार को करुणारत्ने मौजूदा मुख्य कोच सनथ जयसूर्या (110), मुथैया मुरलीधरन (132), चामिंडा वास (111), कुमार संगकारा (134), महेला जयवर्धने (149) और एंजेलो मैथ्यूज (117) के बाद 100 टेस्ट के आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए। करुणारत्ने के 16 टेस्ट शतक श्रीलंका के साथ मार्वन अटापट्टू, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चंडीमल और मैथ्यूज के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। केवल संगकारा (38), जयवर्धने (34) और अर्जुन रणतुंगा (20) ने ही इस प्रारूप में अधिक शतक लगाए हैं।
करुणारत्ने ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 7,079 रन बनाए, जो इस पोजीशन पर किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है। एशियाई खिलाड़ियों में केवल सुनील गावस्कर (9,607 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,124 रन) के नाम सलामी बल्लेबाज के रूप में अधिक टेस्ट रन हैं। उन्होंने टेस्ट ओपनर के रूप में 16 शतक लगाए और इस तरह ओपनिंग पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में मार्वन अटापट्टू की बराबरी कर ली। करुणारत्ने ने टेस्ट कप्तान के रूप में 8 शतक बनाए, जो महेला जयवर्धने के 14 के बाद श्रीलंका के लिए दूसरा सबसे बड़ा शतक है।
मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 211 रन तक 8 विकेट विकेट गंवा लिए हैं। उनके पास 54 रन की मामूली बढ़त है। अब ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन सुबह श्रीलंका की दूसरी पारी को जल्दी समेटकर श्रृंखला 2-0 से जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे। श्रीलंका पहली पारी में 257 रन ही बना पाई थी। अब दूसरी पारी में श्रीलंका ने एक समय जब 81 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे तो एंजेलो मैथ्यूज ने 76 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़या। कुसल मेंडिस फिलहाल 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं।