AUS vs SL : स्टीव स्मिथ का लगातार 5 टेस्ट में चौथा शतक, द्रविड़ का यह रिकॉर्ड बराबर

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:41 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान अपना 36वां टेस्ट शतक लगाया। इस उपलब्धि के दम पर वह उस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए जहां जो रूट और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं। स्मिथ, जो पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, ने अपने अच्छे फॉर्म को आगे बढ़ाया और दूसरे दिन कामिंडु मेंडिस के खिलाफ बाउंड्री के लिए पुल शॉट खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की हाई-प्रोफाइल सूची का हिस्सा हैं। वह अब इंग्लैंड के जो रूट और भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बराबर आ गए हैं, जिन्होंने 36 शतक लगाए थे।

 

स्मिथ इस समय शानदार फार्मेट में चल रहे है। अगर उनके पिछले चार टेस्ट पर नजर मारे तो इनमें वह तीन शतक लगाने में सफल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी 141 रन बनाए थे जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत मिली थी। अब दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। यानी वह पांच टेस्ट में चार शतक लगा चुके हैं। 

 

टेस्ट फार्मेट में सबसे ज्यादा शतक
51 शतक : सचिन तेंदुलकर
45 शतक : जैक कैलिस
41 शतक : रिकी पोंटिंग
38 शतक : कुमार संगाकारा
36 शतक : स्टीव स्मिथ, जो रूट, राहुल द्रविड़

 

 


ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट शतक
41 : रिकी पोंटिंग
36 : स्टीव स्मिथ
32 : स्टीव वॉ
30 : मैथ्यू हेडन
29 : डॉन ब्रेडमैन
28 : माइकल क्लार्क


जब स्मिथ बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/2 था। ट्रैविस हेड (21) और मार्नस लाबुशेन (4) जैसे बल्लेबाज बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इसके बाद स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की, लेकिन ख्वाजा 36 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ ने बीच में एलेक्स कैरी के साथ मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। दोनों ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 98 गेंदें लीं। वहीं, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक स्मिथ 120 तो एलेक्स कैरी 139 रन पर नाबाद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News