AUS vs WI 2nd Test : अब विंडीज ने तोड़ा गाबा का घमंड, ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 01:12 PM (IST)

खेल डैस्क : शेमर जोसेफ के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत विंडीज ने गाबा की धरती पर इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 रन से मात दे दी है। दूसरी पारी में 216 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ का सहारा मिला था जिन्होंने नाबाद 91 रन बनाए लेकिन उनके साथ अन्य बल्लेबाज खड़ा नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में शेमर जोसेफ का बड़ा योगदान रहा। जोसेफ ने 68 रन देकर 7 विकेट लीं जिससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। 

 


विंडीज पहली पारी 311-10 (108 ओवर)
विंडीज की शुरूआत खराब रही थी। लेकिन मध्यक्रम में केवल होज ने 71 तो विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा ने 79 रन बनाए। अंत में केविन सिक्लेयर ने 98 गेंदों पर 50 तो अल्जारी जोसेफ ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर 311 रन बनाए। विंडीज की ओर से माइकल स्टार्क ने 82 रन देकर 4, हेजलवुड और लियोन ने 2-2 विकेट लीं।

 


ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 289-9 पारी घोषित (53 ओवर)
ऑस्ट्रेलिा की शुरूआत भी खराब रही। एक समय स्कोर 54 रन पर पांच विकेट था लेकिन तभी उसमान ख्वाजा ने 131 गेंदों पर 75 तो एलेक्स कैरी ने 65 रन बनाकर स्कोर 200 के पास पहुंचाया। अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 83 गेंदों पर 64 रन बनाकर स्कोर 289 तक पहुंचाया और पारी घोषित कर दी। विंडीज की ओर से केमर रोच ने 47 रन देकर 3, अल्जारी जोसेफ ने 84 रन देकर 4 विकेट लिए। (ऑस्ट्रेलिया 22 रन से पीछे)

 


वेस्टइंडीज दूसरी पारी 193-10 (72.3 ओवर)
किर्क मैकेंजी ने 50 गेंदों पर 41, एलिक अथानाज़े ने 35, केवम होज ने 29 तो जस्टिन ग्रेवस ने 33 रन बनाकर स्कोर 193 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 23 रन देकर 3 तो नाथन लियोन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। (विंडीज को मिला 217 रन का लक्ष्य)

 

 

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 207-10 (50.5 ओवर)
स्टीव स्मिथ ने शानदार शुरूआत की लेकिन उन्हें कैमरून ग्रीन (42) के अलावा किसी बल्लेबाज से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। विंडीज बल्लेबाजों को रोकने में शेमर जोसेफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शेमर ने महज 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट लीं और विंडीज को 8 रन से मुकाबला जितवा दिया।
 

Content Writer

Jasmeet