AUS vs WI 2nd Test : मार्नेस लाबुछेन-ट्रेविस हेड के शतक, ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 330/3

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 05:17 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज टीम के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्नेस लाबुछेन और ट्रेविस हेड के शतकों की बदौलत 3 विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं। लाबुछेन और हेड ने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मार्नेस ने जहां 235 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 120 रन बनाए तो वहीं, ट्रेविस 139 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खड़े हैं। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत सधी हुई रही थी। ओपनिंग क्रम पर डेविड वॉर्नर के साथ उसमान ख्वाजा क्रीज पर आए थे। वार्नर ने 29 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए जबकि ख्वाजा ने 129 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ की किस्मत ने उनका साथ  नहीं दिया। वह शून्य पर ही जेसन होल्डर की गेंद पर उन्हें कैच थमा बैठे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे विकेट के लिए करीब 200 रनों की पार्टनरशिप की और स्कोर 330 रन तक पहुंचा दिया। 

मार्नेस लाबुछेन के लिए यह शतक खास रहा क्योंकि इससे पहले पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक तो दूसरी पारी में शतक जड़ा था। अब एक और शतक जडऩे के साथ लगातार तीन पारियों में तीन शतक उनके नाम हो गए हैं। वहीं, ट्रेविस हेड भी अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जडऩे में सफल हुए। विंडीज की ओर से पहले दिन अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और डेवोन थॉम्स 1-1 विकेट निकालने में सफल रहे।

]]

Content Writer

Jasmeet