AUSA v INDA : प्रैक्टिस मैच में रिद्धिमान साहा का अर्धशतक, ड्रॉ हुआ मैच

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 01:28 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिधिमान साहा ने अपने हाथ मांजते हुए अर्धशतक जमाया जबकि बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे और आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अभ्यास मैच मंगलवार को ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ए के मध्यम तेज गेंदबाज मार्क स्टीकेटी ने 37 रन देकर पांच विकेट लिए। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके साहा ने भारत ए के लिये दूसरी पारी में सर्वाधिक 54 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया। 

उन्होंने अपनी पारी में सात चौके जड़े। भारत ने पहली पारी में 59 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी नौ विकेट पर 189 रन पर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए को 15 ओवर में 130 रन की जरूरत थी लेकिन तीसरे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर उसने एक विकेट पर 52 रन बनाए। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शतक के बाद 28 रन बनाए। 

पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके। पृथ्वी साव (19) और शुभमन गिल (29) ने पहले विकेट के लिये 37 रन जोड़े। कैमरन ग्रीन ने साव को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। पुजारा लंबे समय तक नहीं टिक सके और माइकल निसार ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हनुमा विहारी क्रीज पर आए। विहारी ने 28 रन बनाए और निसार की गेंद पर जो बर्न्स को कैच दे बैठे। ग्रीन ने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी से भी प्रभावित किया। 

वहीं भारत के लिए पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले उमेश यादव ने दूसरी पारी में गिरा एकमात्र विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलिया ने कल 8 विकेट पर 286 रन बना लिए थे। ग्रीन 114 रन बनाकर खेल रहे थे जिन्होंने 15 रन और जोड़े। आस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी नौ विकेट पर 306 रन पर घोषित की। भारत ने शुरूआत अच्छी की लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News