ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे 2023 महिला विश्व कप की मेजबानी

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 09:16 AM (IST)

ज्यूरिख: आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजबानी करेंगे। फीफा परिषद में गुरूवार को दोनों द्वीपीय पड़ोसी देशों ने कोलंबिया को 22-13 के मत से पछाड़ दिया। इस विश्व कप में टीमों को बढ़ाकर 32 टीम का कर दिया गया है जो फ्रांस में 2019 में हुए पिछले चरण से आठ ज्यादा टीमें हैं। 

इसके जुलाई 2023 में होने की उम्मीद है। बोली में आस्ट्रेलिया में सात और न्यूजीलैंड में पांच शहरों का प्रस्ताव दिया। इसमें 2000 सिडनी ओलंपिक के लिये इस्तेमाल किये गये मुख्य स्टेडियम को भी शामिल किया गया। पिछले साल सफल विश्व कप के बाद फीफा अगले महिला टूर्नामेंट को व्यवसायिक रूप से आकर्षक बनाना चाहता है। तीसरा उम्मीदवार जापान सोमवार को हट गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News