ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खेलेगी टी20 सीरीज, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 03:01 PM (IST)

मेलबर्न : टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें छोटे प्रारूप में तस्मानियाई प्रतिद्वंद्विता को जारी रखते हुए वेलिंगटन में 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में एक दूसरे से भिड़ेंगी। आस्ट्रेलियाई टीम के अपने टेस्ट खिलाड़ी जैसे डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के बिना जाने की उम्मीद है जो पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे। 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि यह दौरा कोविड-19 महामारी के कारण हुए नुकसान को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सहयोग के लिए अहम होगा। न्यूजीलैंड के गर्मियों के कार्यक्रम पर महामारी का काफी बुरा असर पड़ा था और हमें खुशी है कि हम इस टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे से अपने करीबी पड़ोसी का सहयोग कर पाएंगे। 

इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया ने मार्च और अप्रैल में पाकिस्तान के तीन प्रारूपों के दौरे की पुष्टि की थी जो 24 साल में उनका पाकिस्तान का पहला दौरा होगा। न्यूजीलैंड दौरे पर दो अन्य टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 18 मार्च (वेलिंगटन) और 20 मार्च (नेपियर) में खेले जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News