1000 वनडे खेलने वाली दूसरी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, देखें पूरी लिस्ट, जीत प्रतिशत भी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 10:22 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम विंडीज के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर खेले गए मुकाबला में हराने के साथ ही वनडे फॉर्मेट में 1000 वनडे खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। विंडीज से टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए सभी मैच जीतते हुए सीरीज क्लीन स्विप की। इस लिस्ट में अभी भी भारतीय टीम पहले नंबर पर हैं जोकि 1055 वनडे खेल चुकी है। देखें लिस्ट-

 

टीम इंडिया ने खेले सबसे ज्यादा मुकाबले
भारत : मैच 1055, जीते 559, हारे 443, टाई 9, नो रिजल्ट 44, जीत प्रतिशत 52.98
ऑस्ट्रेलिया : मैच 1000, जीते 609, हारे 348, टाई 9, नो रिजल्ट 34, जीत प्रतिशत 60.90
पाकिस्तान : मैच 970, जीते 512, हारे 428, टाई 9, नो रिजल्ट 21, जीत प्रतिशत 52.78
श्रीलंका : मैच 912, जीते 417, हारे 450, टाई 5, नो रिजल्ट 21, जीत प्रतिशत 51.78
विंडीज : मैच 873, जीते 420, हारे 415, टाई 10, नो रिजल्ट 30, जीत प्रतिशत 47.19
न्यूजीलैंड : मैच 824, जीते 379, हारे 395, टाई 6, नो रिजल्ट 43, जीत प्रतिशत 45.99
इंगलैंड : मैच 797, जीते 400, हारे 357, टाई 8, नो रिजल्ट 31, जीत प्रतिशत 50.18

 

 


ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की नाबाद उपलब्धियां
ऑस्ट्रेलिया की 1000 वनडे की यात्रा काफी अच्छी रही है। इस दौरान उन्होंने 6 विश्व कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफियां और अनगिनत यादगार सीरीज जीतीं हैं। ऑस्ट्रेलिया का 1000 मैच खेलकर सबसे अच्छा जीत प्रतिशत (60.90) है। श्रीलंका ऐसी एकमात्र टीम हैं जिसने जीत से ज्यादा मैच गंवाए हैं। हालांकि इसके बावजूद उनका जीत प्रतिशत 51.78 है।

 


विंडीज के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे की बात करें तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने जेवियर बार्टलेट (Jake Fraser McGurk) के 4 तो लांस मोरिस और एडम जंपा के 22 विकेटों की बदौलत विंडीज को 86 रन पर ही सिमेट दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज 65 ओवर में ही 87 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 41 तो जोश इंगलिस ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाकर जीत आसान कर दी। यह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए लगातार 12वीं वनडे जीत है। वनडे विश्व कप के बाद से वह लगातार अजेय बनी हुई है।

Content Writer

Jasmeet