ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर बोले- भारत की गलतियों से ऑस्ट्रेलिया लेगा सीख

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 11:37 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम की सीम विकेट पर भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा हालांकि पूर्व क्रिकेटर एलेन बॉर्डन का कहना है कि भारतीय पेसर्स ने ज्यादा शॉर्ट गेंदे कराई।

बॉर्डर ने एक वेबसाइट के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘बल्लेबाजों के बल्ले के किनारे से निकली गेंदों को देखते हुए भारत का लग रहा होगा कि वे और अच्छा कर सकते थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने थोड़ी ज्यादा शार्ट पिच गेंद फेंकी।’ उन्होंने कहा, ‘ जिस तरह बहुत सारी गेंद बल्ले के किनारे से गुजर रही थी, उसे देखते हुए आपको फुललेंथ की गेंद फेकनी चाहिए थी।  ऐसे में कभी कभी आपकी गेंद पर रन बन सकता है लेकिन बल्ले का किनारा लग कर कैच के मौके भी बनते।’ इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाज ने यह सीख लिया होगा कि इस पिच पर क्या काम करेगा और क्या नहीं।’

पार्ट टाइस स्पिनर हनुमा विहारी के दो विकेट लेने के बावजूद, मुझे अब भी लगता है कि ये सीमर का विकेट है। बॉर्डर का मानना है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने के वजह से ऑस्ट्रेलिया फिलहाल खेल में आगे चल रही है लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी देखने के बाद ही स्थिति और साफ हो पाएगी।

neel