ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को हराया

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 10:13 PM (IST)

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 3-1 से हराया है। यह भारत की लगातार चौथी हार है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में गोल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेरेमी हेवर्ड ने 19वें, 47वें मिनट में और जैक वेल्च 54वें मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। मैच का शुरुआती क्वाटर्र काफी प्रतिस्पर्धी हुई। दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके।

पहले क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वाटर्र में वापसी करते हुए दो त्वरित पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। दूसरे पेनल्टी कॉर्नर के जरिए जेरेमी हेवर्ड ने 19वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

अंतिम क्वार्टर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने दबाव बनाते हुए की जेरेमी हेवर्ड ने 47वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद जैक वेल्च ने 54 मिनट में गोलकर स्कोर 3-1 कर दिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने दौरे के पांचवें और आखिरी मैच में 13 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News