ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी का होगा ऑपरेशन, विश्वकप में लगी थी चोट

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:22 AM (IST)

मेलबर्न: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाने वाली आस्ट्रेलिया की स्टार आलराउंडर एलिस पेरी का आपरेशन सफल रहा। आस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने यह जानकारी दी। पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के अंतिम मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गई थी।  


दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान आस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू ने कहा, ‘एलिस की हैमस्ट्रिंग का आपरेशन सफल रहा। इसके पहले चरण में उन्हें पूरी तरह से विश्राम करना होगा। अभी वह सिडनी में है।' पेरी को फिट होने में छह महीने का समय लग जाएगा और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला और भारत में महिला टी20 चैलेंज मैचों में नहीं खेल पाएंगी। कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि अभी दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और ऐसे में संभावना है कि पेरी को ज्यादा मैचों से दूर नहीं रहना होगा।

neel