ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, स्टार ऑलराऊंडर हुआ चोटिल; हुआ टीम से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 04:24 PM (IST)

केन्र्स : ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला माकर्स स्टॉइनिस चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि स्टॉयनिस के स्थान पर तेज गेंदबाज नेथन एलिस को टीम में शामिल किया गया हैै, जो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं। स्टॉयनिस साइड स्ट्रेन के कारण चैपल-हेडली शृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

 

सीए ने कहा कि स्टॉयनिस अगले हफ्ते भारत दौरे के लिए रवाना होने से पहले पर्थ जाकर चोट से उभरने का प्रयास करेंगे, हालांकि इतने कम समय में साइड स्ट्रेन ठीक होने की संभावना कम है। स्टॉयनिस के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी ‘कार्यभार प्रबंधन’ के लिए तीसरे एकदिवसीय मैच से आराम दिया गया है।

 

ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान ऐरन फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे, और वॉर्नर के बाहर होने का अर्थ है कि फिंच-वॉर्नर की जोड़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में फिर कभी पारी की शुरुआत करने नहीं उतरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News