अंडर-19 महिला विश्व कप का सेमीफाइनल हारा ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड ने 100 रन का लक्ष्य बचाया

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 08:24 PM (IST)

खेल डैस्क : पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में आईसीसी अंडर-19 वुमन टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हार झेलनी पड़ी है। इंगलैंड ने रोचक मुकाबले में महज 100 रन का लक्ष्य बचा लिया और तीन विकेट से जीत हासिल की। इंगलैंड के लिए हाना बेकर हीरो बनकर आईं जिन्होंने महज 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट चटका लिए। इससे पहले इंगलैंड की शुरूआत ही खराब रही थी। चौथे ओवर में ही उनके दो विकेट गिर गए थे।

 

कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने 20 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए वहीं, विकेटकीपर सेरेन ने 10 रन बनाए। मध्यक्रम में एलेक्सा स्टोनहाऊस ने 33 गेंदों में 25 रन बनाकर इंगलैंड को 100 रन के पास पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैगी क्लार्क, एला हेवर्ड और सेयना जिंजर ने 3-3 विकेट लिए। 

 

जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 4 रन पर दो विकेट गंवा दिए। क्लेयर मूर ने 20, एला हेवर्ड ने 16 तो एमी स्मिथ ने 26 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम हाना बेकर ने बुरी तरह चकनाचूर कर दिया। और ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों पर ही रोक दिया। अब फाइनल में इंगलैंड की टीम भारतीय महिलाओं के साथ खेलेगी।

Content Writer

Jasmeet