वॉर्नर-फिंच ने चुपके से बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रातों-रात पाकिस्तान का रिकॉर्ड किया बराबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 04:41 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंका दौरे की ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहला टी-20 मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर के बल्ले से आतिशी पारियां देखने को मिलीं। इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। खास बात यह है कि एक रिकॉर्ड में तो उन्होंने पाकिस्तान की भी बराबरी कर ली है। देखें रिकॉर्ड-

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप
26 ऑस्ट्रेलिया
26 पाकिस्तान
25 भरत
21 इंगलैंड
21 न्यूजीलैंड
21 दक्षिण अफ्रीका

पहला टी-20 मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के बल्ले से 44 गेंदों में 70 रन की पारी देखने को मिली। वार्नर ने 9 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें 
टी-20 : एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके
62 डेविड वॉर्नर बनाम श्रीलंका
60 पॉल स्टर्लिंग बनाम अफगानिस्तान
56 बाबर आजम बनाम विंडीज
56 विराट कोहली बनाम विंडीज
56 विराट कोहली बनाम इंगलैंड

वार्नर और फिंच की बात की जाए तो ऑस्टे्रलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में ओपिनंग करते हुए वह लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भी वार्नर ने जहां 70 रन बनाए तो वहीं कप्तान फिंच 61 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने एक रिकॉर्ड भी बनाया। देखें-
टी-20 में शतकीय पार्टनरशिप (प्लेयर्स)
6 : बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
5 : रोहित शर्मा और केएल राहुल
4 : रोहित शर्मा और शिखर धवन
4 : मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन
4 : एरोन फिच और डेविड वॉर्नर

 

Content Writer

Jasmeet