ऑस्ट्रेलिया ओपन : खराब मौसम के कारण कोर्ट पर गिरी टेनिस प्लेयर डेल्का जकवॉकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में बीते दिनों लगी आग का ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी असर देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान टेनिस प्लेयर डेल्का जकवॉकी तबीयत खराब होने के कारण कोर्ट पर ही लेट गई। जकवॉकी  तब स्विट्जरलैंड की स्टेफनी वेगेल के खिलाफ 6-4, 5-6 से खेल रही थी, की सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्होंने मैच छोडऩे में ही भलाई सोची। 

Australia Open: Tennis player DALILA JAKUPOVIC falls on court due to bad weather

मैच के बाद जकवॉकी ने कहा कि यह वास्तव में बुरा था। मैंने कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया था और इसमें वास्तव में मुझे डरा दिया। मुझे डर लगा कि मैं वही ढह जाऊंगी। इसलिए मैं वहां लेट गई। मैं और चल नहीं सकती थी। मुझे इससे पहले कभी अस्थमा नहीं हुआ था। मुझे लगता है कि यह उचित नहीं था क्योंकि यह हमारे लिए अच्छा नहीं था। मैं हैरान थी। मुझे लगा कि हम आज खेल ही नहीं पाएंगे।

Australia Open: Tennis player DALILA JAKUPOVIC falls on court due to bad weather

जकवॉकी बोलीं- हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। अगर हम कोर्ट पर नहीं जाते हैं, तो शायद हम पर जुर्माना लग सकता है। शायद कल बेहतर होगा इसके लिए हम इंतजार कर रहे हैं। उनके पास अभी भी समय है, कोई हड़बड़ी नहीं है।

Australia Open: Tennis player DALILA JAKUPOVIC falls on court due to bad weather

वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रबंधन का दावा है कि आगामी दिनों में मेलबर्न पार्क का मौसम काफी अच्छा रहेगा। लेकिन प्लेयर्स की लगातार शिकायतें आने के चलते इसपर संकट के बादल छा गए हैं। 

Australia Open: Tennis player DALILA JAKUPOVIC falls on court due to bad weather

अभी बीते दिन ही कनाडा की टेनिस प्लेयर यूजीन बूचर्ड ने भी खराब हवा के कारण सांस लेने में हो रही परेशानी बाबत बात की। उन्होंने चीन की यू सिओडी के खिलाफ मेडिकल टाऊटआऊट लिया था। हालांकि बूचर्ड ने वापसी कर अपना मैच भी जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News