नारी सबपर भारी : कोहली का रिकॉर्ड तोड़ गई ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मैग लेनिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान शतक तो लगाया ही साथ ही साथ दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का सबसे तेज 13 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। लेनिंग ने यह रिकॉर्ड महज 76 पारियों में ही बना लिया। वनडे में लेनिंग से पहले सबसे सबसे कम पारियों में 13 शतक बनाने के रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। अमला ने 83 पारियों में तो कोहली ने 86 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 
इससे तेज 13 वनडे शतक
76 पारियां- मेग लैनिंग
83 पारियां- हाशिम अमला
86 पारियां- विराट कोहली
86 पारियां- क्विंटन डि-कॉक
91 पारियां- डेविड वार्नर
99 पारियां- शिखर धवन

टीम को भी दिलवाई जीत


वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लेनिंग ने सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली के साथ दूसरे विकेट के लिए 225 रन भी बनाए। हिली तो इस दौरान एकदम अलग टच में दिखी। उन्होंने 106 गेंदों में 122 रन बनाए। वहीं, लेनिंग ने 145 गेंदों में 121 रन बनाए और इतिहास रच दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 308 रन बनाए थे जवाब में वेस्टइंडीज टीम 130 रनों पर ऑल आऊट हो गई। वेस्टइंडीज कप्तान स्टेफनी टेलर ने 70 रन बनाए। 

सिंगापुर में जन्मी लेनिंग के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड


- महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक।
- वनडे क्रिकेट में 3 हजार रन तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज महिला क्रिकेटर।
- ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 2,000 रन सबसे पहले बनाए। तब पुरुष टीम का कोई भी खिलाड़ी इतने रन नहीं बना पाया था।
- 61 महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के बाद शून्य पर आऊट होने वाली प्लेयर
- एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 625 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर
- महिलाओं के ट्वंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (133)। 

Jasmeet