आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लेम पर भी खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 03:31 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से लगी भयावह आग और उससे चारों तरफ फैले खतरनाक धुएं के कारण वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन पर भी खतरा मंडराने लगा है जिसे मेलबोर्न में 20 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाना है।  आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयावह आग के कारण अब तक कई लोंगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों जंगली जानवर जल कर राख हो गए हैं।

सोमवार दोपहर ही आग के कारण फैले काले जहरीले धुएं के कारण शहर में हवा की गुणवत्ता को ‘बेहद खराब' मानक के स्तर पर रखा गया था। काला धुआं मेलबोर्न में भी देखा जा सकता है जहां वर्ष का पहला ग्रैंड स्लेम इसी माह आयोजित होना है, जिसमें दुनिया के दिग्गज टेनिस स्टार हिस्सा लेने उतरेंगे। मौजूदा स्थिति के कारण प्रशासन ने स्वास्थ्य संबंधी कई निर्देश भी जारी किये हैं। विक्टोरिया के पूर्वी गिप्सलैंड क्षेत्र में लगी आग का धुआं धीरे धीरे चारों ओर फैल रहा है जिसकी जद में आसपास के शहरों के साथ पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के भी कुछ शहर हैं जहां आसमान में काले बादल छाये हुए हैं।

neel