ऑस्ट्रेलिया की Meg Lanning का बतौर कप्तान ‘शतक’, ऐसा करने वाली पहली क्रिकेटर

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 07:09 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग टी-20 महिला विश्व  कप के फाइनल में द. अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ उतरते ही बतौर कप्तान 100 टी-20 मुकाबले खेलने वाले पहली क्रिकेटर बन गई। पुरुष क्रिकेट में अभी तक कोई कप्तान 100 टी-20 नहीं खेला है। महिलाओं में भारत की हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की शार्लेट एडवड्र्स ने क्रमश: 96 और 93 टी20 मैचों में कप्तानी की है। पुरुष फॉर्मेट में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आरोन फिंच सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 2014 से 2022 तक 76 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी की।

 

2014 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान जोडी फील्ड्स ने संन्यास ले लिया था। इसके बाद मेग लैनिंग के साथ कमान लगी। उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लैनिंग ने एक बल्लेबाज के रूप में भी खुद को साबित किया। वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बाद महिला टी20ई में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं।

 

मौजूदा विश्व कप में भी लेनिंग ने सटीकता के साथ कप्तानी की है। ऑस्ट्रेलिया अपने चारों मैचों में जीत के कारण ग्रुप ए में तालिका में शीर्ष पर रहा था। केप टाउन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सेमीफाइनल में पांच रन से हराया था। हालांकि यह मैच काफी नजदीकि था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के  लिए डार्सी ब्राउन बढिय़ा पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। विश्व कप में लेनिंग ने अब तक 69.50 के औसत और 115.83 के स्ट्राइक-रेट के साथ 139 रन बनाए हैं। वह महिला वनडे में 4602 तो टेस्ट क्रिकेट में 345 रन बना चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News