ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ और भारत के दास ने बनाई संयुक्त बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 09:48 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता के शंकर दास और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस स्मिथ ने यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में पहले डीजीसी ओपन के पहले राउंड में गुरूवार को पांच अंडर 67 का शानदार कार्ड खेलकर संयुक्त बढ़त बना ली। पांच लाख डॉलर के इस टूर्नामेंट में वीर अहलावत चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर थाईलैंड के नीतिथोर्न थिपोंग के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट में 138 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना के कारण 3 साल के लम्बे अंतराल के बाद दिल्ली गोल्फ क्लब में अंतररष्ट्रीय टूर्नामेंट की वापसी हुई है जिसके प्रायोजक मास्टरकार्ड हैं। दिल्ली गोल्फ क्लब को फिर से डिजाइन करने वाले नौ बार के मेजर चैंपियन गैरी प्लेयर ने पहले राऊंड से पहले एक घंटे तक क्लिनिक का आयोजन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News