ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की लगातार 24वीं जीत, न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 04:27 PM (IST)

माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड) : ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड को 21 से हराकर इस प्रारूप में लगातार 24वीं जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। 

बारिश के कारण यह मैच 25-25 ओवरों का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 7 विकेट पर 149 रन बनाए। उसकी तरफ से एलिसा हीली ने 46 और बेथ मूनी ने 28 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से लीग कास्पेरेक ने तीन और ली ताहुहु ने 2 विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 9 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। उसने लगातार विकेट गंवाए। उसकी तरफ से सर्वाधिक स्कोर नौवें नंबर की बल्लेबाज तुहुहु (21) ने बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट और जार्जिया वारेहाम ने दो-दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार 24वीं जीत है जो महिला और पुरुष दोनों में रिकार्ड है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News