Aus v Ind : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर लगा जुर्माना, अंपायर को कही थी यह बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 08:57 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन पर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के दौरान अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है।भारतीय पारी के 56वें ओवर में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को लगा कि उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को फॉरवर्ड शार्ट लेग पर कैच करार दिया है। अम्पायर पाल विल्सन ने नॉटआउट करार दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने रेफरल मांगा और टीवी अम्पायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड को भी हॉटस्पॉट या स्नीको पर कैच का कोई प्रमाण दिखाई नहीं दिया। उन्होंने मैदानी अम्पायर के फैसले को बरकरार रखा। पेन ने फैसले का विरोध किया और कुछ बड़बड़ाते रहे जिसे स्टंप्स माइक ने पकड़ लिया।पेन को अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर मैच फीस के 15 फीसदी का जुर्माना लगाने के साथ-साथ उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया। पेन ने अपना अपराध और जुर्माने को स्वीकार कर लिया, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News