ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा- अगर ऐसा हुआ तो बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे क्रिकेट मैच

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 10:34 AM (IST)

लंदन: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का मानना है कि कोविड-19 महामारी के कारण रोके गए क्रिकेट मुकाबलों को जब भी सुरक्षित हो स्टेडियम में बिना दर्शकों के शुरू करना चाहिए। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के पूरी दुनिया में फैलने से क्रिकेट सहित दूसरे खेलों को रोकना पड़ा। 

कोरोना वायरस का क्रिकेट पर असर 

PunjabKesari
लैंगर ने कहा, कि स्टेडियम में बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरु होने से प्रशंसकों को घर बैठे खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। लैंगर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते है, तब आप आयु वर्ग के क्रिकेट खेलते है तो वहां कोई दर्शक नहीं होता है।' लैंगर ने आगे कहा, ‘आप खेलते है क्योंकि आपको खेल से प्यार है, आपको दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।' लैंगर ने कहा, ‘इस खेल से प्यार करने वालों का आप टेलीविजन या रेडियो के जरिए मनोरंजन कर सकते है। मैदान में बिना दर्शकों के खेलने से भी रौनक ज्यादा फीकी नहीं होगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News