इस पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी की हालत गंभीर, इलाज जारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 06:08 PM (IST)

एडीलेड : पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने के बाद कोमा में चले गए अपने जमाने के दिग्गज आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर रॉडनी मार्श की स्थिति ‘गंभीर लेकिन स्थिर' बनी हुई है और उन्हें बुंडाबर्ग से यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह 74 वर्षीय क्रिकेटर 24 फरवरी को क्वीन्सलैंड के बुंडाबर्ग में एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे था जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 

सिडनी मार्निंग हेरल्ड ने बुंडाबर्ग अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि मार्श को कि गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में दूसरी जगह स्थानान्तरित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्श को अपने परिवार के करीब रहने के लिए एडीलेड के अस्पताल में भेजा गया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1970 से 1984 तक आस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 355 शिकार किए। वह दो दशक पहले एडीलेड में बस गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News