इंगलैंड को 160 पर रोककर 13.4 ओवर में जीते ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स, बेन डंक का चला बल्ला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 10:56 PM (IST)

खेल डैस्क : रायपुर के मैदान पर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2022 के तहत इंगलैंड लीजेंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स ने महज 14.4 ओवर में ही जीत लिया। इंगलैंड लीजेंड्स ने पहले खेलते हुए फिल मस्टर्ड के 34 तो डी. मेडी के 34 रनों की बदौलत 160 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स ने कप्तान शेन वॉटसन और बेन डंक की तूफानी पारियों की बदौलत छह विकेट से मैच जीत लिया। 

 

 

इससे पहले इंगलैंड लीजेंड्स की पहले खेलते हुए शुरूआत अच्छी रही थी। फिल मस्टर्ड ने 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए थे तो वहीं दमित्री 19 रन बनाने में सफल रहे। कप्तान इयान बेल ने 13 तो मेडी ने 34 रन बनाए। अंत में ट्रिमलेट ने 16 तो जेम्स ने 10 रन बनाकर स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए रियरडोन ने 24 रन देकर दो तो जे क्रेजा ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल कीं।

 

 

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शेन वॉटसन की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। कप्तान वॉटसन ने 26 गेंदों में 9 बाऊंड्रीज के साथ 47 रन बनाए तो वहीं, बेन डंक ने महज 13 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाए और स्कोर 7.4 ओवर में ही 97 तक पहुंचा दिया। फग्र्यूसन ने 17 तो ब्रेड हॉज ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंगलैंड लीजेंड्स की ओर से स्टेफन पैरी ने 30 रन देकर तीन विकेट लीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News