ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सीईओ ने तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 05:26 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रेग टेली ने विलंब से हो रहे इस टेनिस ग्रैंडस्लैम के आठ फरवरी से शुरू होने का आश्वासन देते हुए खिलाड़ियों से यहां पहुंचने और पृथकवास योजना को लेकर धैर्य रखने को को कहा। दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए 15 जनवरी से मेलबर्न आने लगेंगे और उन्हें 14 दिनों के लिए होटल में पृथकवास पर रहना होगा। उन्हें हालांकि रोज सीमित समय के लिए जैव-सुरक्षित माहौल में अभ्यास करने की छूट होगी। यूरोप के कई खिलाड़ियों ने चार्टर्ड विमान को लेकर आशंका जतायी थी जिसके बाद टीले ने यह जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजक दुबई, सिंगापुर और लॉस एंजिल्स से 20 चार्टर्ड विमानों से खिलाड़ियों को मेलबर्न लेकर आयेंगे। टीले ने ट्विटर पर लिखा कि खिलाड़ियों के लिए उड़ान के विवरणों को अंतिम रूप देने में अपरिहार्य कारणों से देरी हुई है। इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं और इस बात से अवगत हैं कि आपके पास बहुत कम समय है।खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले और पहुंचने के बाद पृथकवास के दौरान हर दिन कोविड-19 जांच से गुजरना होगा। टीले ने कहा कि जब वे यहां 14 दिनों का पृथकवास पूरा कर लेंगे तब उन से कोराना वायरस के फैलने का खतरा नहीं रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News