ऑस्ट्रेलियन ओपन : ​नडाल ने रचा इतिहास, जीता 21वां ग्रैंड स्लैम

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 08:32 PM (IST)

मेलबर्न : स्पेन के राफेल नडाल ने दो सेट हारने के बाद करिश्माई वापसी करते हुए रविवार को रूस के दानिल मेदवेदेव को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 2-6, 6-7(5), 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीत लिया। नडाल ने मेदवेदेव के खिलाफ पांच घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज की।

नडाल इस जीत के साथ सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से आगे निकल गए हैं जिनके नाम 20-20 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं। नडाल का यह दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने 13 साल के अंतराल के बाद जाकर यह खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2009 में पहली बार यह खिताब जीता था जबकि वह 2012, 2014, 2017 और 2019 में मेलबर्न फाइनल में हारे थे। स्पेन के नडाल का ग्रैंड स्लेम फाइनल में अब 21-8 का रिकॉर्ड हो गया है।

वर्ष 2019 में जोकोविच के हाथों मेलबर्न फाइनल हारने के बाद ग्रैंड स्लेम फाइनल में नडाल की यह लगातार चौथी जीत है। दूसरी तरफ मेदवेदेव की ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में यह लगातार दूसरी हार है। पिछले वर्ष फरवरी में जोकोविच ने उन्हें फाइनल में हराया था। ग्रैंड स्लेम फाइनल्स में उनका रिकॉर्ड अब 1-3 हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News