तीन साल की बच्ची की मां के लिए पृथकवास बहुत कठिन : सेरेना विलियमस
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 02:02 PM (IST)

मेलबर्न : कोरोना वायरस महामारी के कारण पृथकवास पूरा होने के बाद अब दुनिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी 2 सप्ताह खाली रहने के बाद अगले तीन सप्ताह आस्ट्रेलियाई ओपन में मसरूफ होंगे। आस्ट्रेलियाई ओपन आठ से 21 फरवरी तक खेला जाएगा। खिलाडिय़ों को चार्टर्ड उड़ानों से मेलबर्न पहुंचने के बाद कड़े पृथकवास में रहना पड़ा क्योंकि उड़ान में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए। खिलाडिय़ों ने इसकी शिकायत भी की थी। अब अधिकांश खिलाडिय़ों का पृथकवास गुरूवार की शाम या शुक्रवार की सुबह तक पूरा हो जाएगा।
सेरेना विलियम्स ने पृथकवास के बारे में एक इंटरव्यू में कहा- यह बहुत बहुत कड़ा है लेकिन इसकी जरूरत भी है। तीन साल की बच्ची की मां के लिए यह बहुत कठिन है लेकिन सुरक्षा के लिए जरूरी भी।
दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने सीएनएन से कहा कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ियों को व्यापक नजरिया रखना चाहिए कि दुनिया में क्या हो रहा है। उन्होंने उन खिलाडिय़ों से सहानुभूति जताई जो उड़ानों में कोरोना संक्रमितों के करीबी संपर्क में आए थे और उन्होंने 14 दिन चौबीसों घंटे होटल के कमरे में रहना पड़ा।
आस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी से निपटने के उपायों में सराहना पाई है। कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल के अलावा राज्यों के बीच आवागमन कम कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजन पर प्रश्नचिन्ह लग गया था लेकिन विक्टोरिया सरकार ने कड़े प्रोटोकॉल लागू करके इस पर काबू पा लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया