भारत के खिलाफ टी-20 में सीरीज में खास ‘देशज जर्सी’ पहनेगी आस्ट्रेलियाई टीम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 03:10 PM (IST)

मेलबर्न : क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के देशज निवासियों के योगदान को सम्मान देने के लिए आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में खास तौर पर डिजाइन की गई देशज जर्सी पहनेगी । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को डिजाइन का अनावरण किया जो निर्माता एसिक्स और दो देशज महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हाजेन ने तैयार किया है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा- क्लार्क दिवंगत क्रिकेटर ‘मास्किटो’ कजेंस की वंशज है जो 1868 में इंग्लैंड का दौरान करने वाली टीम में देशज खिलाड़ी थे। यह डिजाइन देशज मूल के पूर्व, वर्तमान और भविष्य के खिलाडिय़ों को समर्पित है।

आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने भी इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ऐसी जर्सी पहनी थी। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा- इस तरह की जर्सी पहनने का मौका मिलने को लेकर काफी रोमांचित हूं। भारतीय टीम का आस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर को सिडनी में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद तीन टी-20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे।

Jasmeet