पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहनेंगे 33 साल पुराने डिजाइन वाली वर्दी

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 08:33 PM (IST)

जालन्धर : भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने रंग-ढंग में बदलाव किया है। यानी ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज में 33 साल पुराने डिजाइन वाली ऑस्ट्रेलियाई वर्दी पहने नजर आएगी। इससे पहले 1986 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने ऐसी वर्दी पहनी थी।

नई वर्दी में टीम के साथ फोटोशूट कराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडिल ने कहा कि वह यह रेट्रो ड्रैस पहनकर बहुत अच्छा अनुभव कर रहे हैं। 8 साल ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में शामिल हुए सिडिल ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा। मैं वापसी पर रोमांचित हूं। मुझे इस वर्दी में ऐसा लगता है कि मैं फिर से खेलना शुरू कर रहा हूं।

फिंच ने ट्विट कर इसे अपनी फेवरेट जर्सी बताया- 

वनडे सीरीज : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया...

ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम : आरोन फिंच (कैप्टन), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिच मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, पीटर सिडल, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा।

भारत एकदिवसीय टीम : विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

Jasmeet