ऑस्ट्रेलियाई टीम जाएगी बांग्लादेश, खेलेगी इतने मैचों की टी20 सीरीज

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:38 PM (IST)

ढाका : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर एक सप्ताह के अंदर पांच मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीरीज के सभी मैच मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 से 9 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद पहली बार बांग्लादेश के दौरे पर आएगी। टीम 29 जुलाई को ढाका पहुंचेगी। 

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने यहां जारी बयान में कहा कि बीसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यात्रा कार्यक्रम की पुष्टि के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। स्वाभाविक रूप से कोविड-19 महामारी के कारण यह एक चुनौती थी क्योंकि इस समय किसी भी क्रिकेट सीरीज के आयोजन के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना एक प्राथमिकता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यहां पहुंचने के बाद अभ्यास शुरू करने से पहले तीन दिनों तक होटल में अपने कमरों में पृथकवास पर रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News