Ash Barty की रिटायरमैंट से ऑस्ट्रेलियाई टेनिस को लाखों डॉलर का घाटा

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 11:08 PM (IST)

खेल डैस्क: ऐश बार्टी की अचानक रिटायरमैंट टेनिस ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ रही है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने चैनल 9 के साथ पांच सालों में 60 मिलियन का करार किया था जिसके अभी काफी समय बाकी है। बार्टी के दौरान 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन की रेटिंग अच्छी गई थी। लेकिन अब बार्टी के संन्यास के बाद टेनिस प्रबंधन नए प्रसारण सौदे पर बातचीत कर रहा है। आंकलन है कि प्रबंधन को इस कारण 100 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर गंवाने पड़े हैं। 

ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन इस साल टेनिस ऑस्ट्रेलिया के लिए बंपर सफलता लेकर आया था। इसमें तत्कालीन विश्व नंबर 1 बार्टी जीती थी जोकि 1978 के बाद पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला थीं। डेनियल कॉलिन्स के खिलाफ बार्टी की अंतिम जीत ने चैनल 9 के लिए शानदार रेटिंग हासिल की थी। यह मैच 1999 के बाद से सबसे अधिक देखा जाने वाला महिला फाइनल रहा।

टूर्नामेंट के समापन के तुरंत बाद समाचार पत्र ‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने बताया कि टीए उम्मीद कर रहा था कि उनका अगला सौदा पांच वर्षों में प्रति वर्ष 100 मिलियन डॉलर तक कमा सकता है। अब बार्टी की सेवानिवृत्ति ने टीए की सौदेबाजी की स्थिति को काफी कमजोर कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें:- इस बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट कर रहे लिएंडर पेस, नई जगह एक-साथ हुए स्पॉट

Content Writer

Jasmeet