ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का भारत दौरा तय, इतनी तारीख से शुरू होंगे 5 टी-20

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 11:40 AM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत आ रही महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 5 टी-20 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि भारत दिसंबर के महीने में मुंबई में 5 टी20 मैच खेलेगा। पहले दो टी-20 मैच 9 और 11 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में तो अगले तीन टी-20 मैच 14, 17 और 20 दिसंबर को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पहली सीरीज है जहां वह अपने नियमित कप्तान मेग लैनिंग को याद करेंगी।

 

लैनिंग ने अगस्त में अपने राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक जीतने के बाद खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक की घोषणा की थी। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में वर्तमान में कोई कप्तान नहीं है क्योंकि राचेल हेन्स ने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी है। एलिसा हीली इस पद को संभाल सकती हैं। 

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला बिग बैश लीग जोकि 26 नवंबर को समाप्त होगी, के बाद भारत आएगी। महिला बिग बैश लीग में भारतीय प्लेयर पूजा वस्त्राकर और जेमिमा रोड्रिग्स भी खेल रही हैं। वह भी साथ ही आएंगी। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
 

Content Writer

Jasmeet