AUSW vs INDW : भारत ने हम पर कड़ी मेहनत की, मुझे उन पर गर्व है : ताहलिया मैकग्राथ

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 11:32 PM (IST)

 
खेल डैस्क :  
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में लगातार 15वीं जीत हासिल की जब उन्होंने  लीग मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रन से हरा दिया। शारजहा के मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने अर्धशतक तो जरूर लगाया लेकिन आखिरी ओवर में गिरी 4 विकेट के कारण भारत लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया की स्टैंड-इन कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने कहा कि हम जो भी खेल खेलते हैं उसे जीतना चाहते हैं। भारत ने हम पर बहुत कड़ी मेहनत की। लड़कियों ने वास्तव में अच्छा खेला और मुझे उन पर गर्व है। पूरी टीम आज मेरे इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गई, बहुत सारे खिलाड़ी अलग-अलग भूमिकाओं में थे और उन्होंने आगे कदम बढ़ाया।


मैच पर बोलते हुए तालहिया ने कहा कि पिच थोड़ी कठिन थी। यह कभी-कभी फिसल रही थी और कभी-कभी नीचे रह रही थी। हम लगातार इस बारे में बात करते रहे कि कुल योग क्या है। हम जानते हैं कि हमारे पास काफी गहराई है और हम पूरी आजादी के साथ खेल सकते हैं। हमने अपने बल्लेबाजी क्रम में कई बार बदलाव किया है। जब यह अंत तक तंग हो गया, तो मैं पेरी की ओर मुड़ा और उसका क्रिकेट मस्तिष्क उठाया। वह बहुत शांत हैं और उन्हें खेल की बहुत अच्छी समझ है। हो सकता है कि कल दुबई में आराम का दिन हो और फिर हम हाथ के काम पर ध्यान देंगे।


ऐसा रहा मुकाबला
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेस हैरिस के 40, कप्तान ताहिला मैकग्रा के 32 तो एलिसा पेरी के 32 रनों की बदौलत भारतीय टीम को जीत के लिए 152 रन का टारगेट दिया है। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को शैफाली, जेमिमा और दीप्ति शर्मा की पारियों से मदद मिली। एक छोर संभाले खड़ी हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक लगाया लेकिन आखिरी ओवर में 4 विकेट गिर जाने के कारण भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
ऑस्ट्रेलिया महिला
: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लीचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News