दिसंबर में बेटे का जन्म, जनवरी में सालगिरह, भारतीय उपकप्तान Axar Patel का दिखा अनोखा अंदाज

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 09:21 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल इन दिनों बेहद खुश हैं। अभी बीते महीने ही वह बेटे के पिता बने थे जबकि इस महीने वह पत्नी संग शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास दिन पर अक्षर की पत्नी मेहा ने सोशल मीडिया पर कुछेक फोटोज शेयर की है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर हरे हैं। कपल की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने 26 जनवरी 2023 को शादी की थी। बहरहाल, मेहा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा-शादी के दो साल मतलब दोगुना मजा। इसपर अक्षर पटेल ने भी कमेंट कर लिखा- अब दोगुना + 1

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Meha patel (@meha2026)

 

 

 

दिल्ली कैपिटल्स ने भी अक्षर पटेल को साल की सालगिरह पर पोस्ट डालकर शुभकामनाएं दी हैं।

 

Axar Patel, meha Patel, Axar Patel Marriage anniversary, IND vs ENG, अक्षर पटेल, मेहा पटेल, अक्षर पटेल की शादी की सालगिरह

 

अभी पिछले महीने ही उनके घर बेटे हक्श पटेल ने जन्म लिया था। अक्षर ने इसकी घोषणा करने के लिए बहुत बढ़िया रास्ता चुना था। उन्होंने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी पहनाई हुई थी।

 

Axar Patel, meha Patel, Axar Patel Marriage anniversary, IND vs ENG, अक्षर पटेल, मेहा पटेल, अक्षर पटेल की शादी की सालगिरह

 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है, लेकिन हम उसे नीले रंग में आप सभी से परिचित कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया, भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े प्रशंसक और हमारे दिल के सबसे खास टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है। 19-12-2024. 


अक्षर फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं। सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर अक्षर पटेल ने दोनों मैचों में सधी हुई गेंदबाजी की है। जहां पहले मैच में उन्हें 2 विकेट मिले थे तो वहीं, दूसरे मैच में भी वह 2 विकेट निकालने में सफल रहे थे। 

 

Axar Patel, meha Patel, Axar Patel Marriage anniversary, IND vs ENG, अक्षर पटेल, मेहा पटेल, अक्षर पटेल की शादी की सालगिरह


अक्षर इस साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही आईपीएल खेलेंगे क्योंकि दिल्ली प्रबंधन ने उन्हें आईपीएल मेगा नीलामी से पहले ही रिटेन कर लिया था। अक्षर आईपीएल में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में कमाल करते हैं। इसी कारण दिल्ली टीम ने उनका साथ नहीं छोड़ा। दूसरी ओर टीम ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को भी अपने नाम किया था। अब देखना अहम होगा की दिल्ली टीम की कप्तानी केएल को मिलती है या फिर अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी दी जाती है। वैसे इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर उप कप्तान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News