अजहर अली का बड़ा शतक, यह रिकॉर्ड बनाया, पाकिस्तान ने की 476/4 पर पारी घोषित

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 06:21 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर बड़ा शतक लगाया है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजहर ने इमाम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इमाम 157 रन पर पवेलियन लौटे। उन्हें पैट कमिंस ने पगबाधा आऊट किया। लेकिन एक छोर संभाले अजहर अली अपनी पारी को 185 रन तक ले गए। अजहर ने 361गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से यह रन बनाए जिससे पाकिस्तान की टीम ने 476/4 पर पारी घोषित कर दी।

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक


34 यूनिस खान
25 इंजमाम उल हक 
24 मोहम्मद यूसुफ
23 जावेद मियांदाद
19 अजहर अली

पुजारा-माइकल वॉन का रिकॉर्ड तोड़ा


अजहर अली ने शतक लगाने के साथ ही भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और इंगलैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक लगाने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। अजहर अब रोस टेलर, मार्क टेलर, ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड, ली हट्टन और माइकल हसी की बराबरी पर आ गए हैं।

पाकिस्तानी पारी की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की थी। शफीक 44रन बनाकर लियोन की गेंद पर आऊट हुए। लेकिन तभी इमाम ने अजहर के साथ मिलकर 300 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की। इमाम ने 157, अजहर अली ने 185 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने भी 36रनों का योगदान दिया। जबकि विकेटकीपर रिजवान  29 तो अहमद 13 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक एक ओवर में पांच रन बना लिए हैं। उसमान ख्वाजा 5 तो वार्नर 0 पर खेल रहे हैं। 

Content Writer

Jasmeet