अजहरूद्दीन ने भी की हैदराबाद में आईपीएल मैच करवाने की मांग, ट्वीट कर दिया यह बयान

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 03:43 PM (IST)

हैदराबाद : हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इस सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों का आयोजन हैदराबाद में करवाने का समर्थन किया है। रिपोर्टों के अनुसार यह शहर इस टी20 टूर्नामेंट के मेजबान स्थलों में शामिल नहीं है। अजहरूद्दीन ने तेलंगाना के मंत्री और सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यवाहक अध्यक्ष के टी रामाराव के बीसीसीआई और आईपीएल से हैदराबाद को एक मेजबान स्थान के रूप में शामिल करने के अनुरोध का समर्थन किया है।

अजहर ने ट्वीट किया कि मैं केटी रामाराव की अपील का पुरजोर समर्थन करता हूं। हैदराबाद बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार आईपीएल का आयोजन करने और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में पूरी तरह से सक्षम है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल आयोजन के लिये पांच स्थलों पर विचार कर रहा है। टूर्नामेंट के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News