B'' Day Special: 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत बना था क्रिकेट का ''शहंशाह''

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। आज टीम इंडिया के महान ऑलराउंडर कपिल देव का जन्मदिन है। 6 जनवरी 1959 को महान ऑलराउंडर कपिल देव का जन्म हुआ था। इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्‍लेबाजी में भी गहरी छाप छोड़ी। 

पाकिस्तान के खिलाफ किया था क्रिकेट डेब्यू 

क्रिकेट करियर की बात करें तो कपिल ने 17 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया। कपिल देव ने टेस्ट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 1978 में की थी। उन्होंने पहले 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे। भारत का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 59 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे।

कपिल की कप्तानी में भारत ने जीता 1983 वर्ल्ड कप 

कपिल देव की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर 1983 का वर्ल्ड कप जीता था। भारत में उस समय कम टीवी सेट थे और भारत फाइनल में पहुंच चुका था। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। कपिल टॉस हारे और वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने भारत से पहले बैटिंग करने के लिए कहा। एंडी रॉबर्ट्स ने बिग बर्ड जॉएल गार्नर के साथ गेंदबाज़ी की शुरुआत की और गावस्कर आते ही आउट हो गए। इसके बाद मोहिंदर और यशपाल शर्मा ने धीमे धीमे 31 रन जोड़े। भारत के 6 विकेट 111 रनों पर गिर गए थे। टीम की हालत पर भारतीय दर्शक निराश थे। आख़िरी 4 विकेटों ने करो या मरो की भावना से 72 रन जोड़े। भारतीय टीम 183 रन बना कर आउट हुई। ये ऐसा स्कोर था कि हर किसी को लग रहा था कि ये मैच एकतरफा होने जा रहा है औऱ वेस्टइंडीज आराम से इसे जीत लेगा,वहीं वेस्टइंडीज ने  ताबड़तोड़ चौकों की झड़ी लगा दी। तभी कपिल ने रिचर्ड्स का एक ऐसा अविश्वसनीय कैच लिया। जिसने मैच का रुख बदल दिया और भारत पहली बार विश्व विजेता बना था।

'सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट' 

कपिल देव ने भारत की ओर से कुल 225 वनडे मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने कुल 3783 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 95.07 रही, यानी प्रति 100 गेंद पर 95.07 रन है। 

टेस्ट और वनडे करियर  

आपको बता दें कि अगर कपिल के क्रिकेट करियर में एक नजर ड़ाले तो उन्होंने वनडे 225 मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों के दम पर 3783 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में कपिल का औसत 23.90 का है। वहीं, 131 टेस्ट मैचों में एबी के बल्ले से 8 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं। कपिल ने 30.10 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाए।

 

 

neel